उत्तराखंड में स्विफ्ट कार से नोटों के बंडल के बंडल हुए बरामद, जानिए कहां से आई इतनी रकम
काशीपुर में मुखबिर की सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस ने आईजीएल फैक्ट्री के पास चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी से लाखों रुपए की नगदी बरामद की। फिलहाल सवार इतनी बड़ी रकम के बारे में कोई कागजात अभी नहीं दे पाया है। वही मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। अब इस पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसटीएफ टीम तथा पुलिस की टीम ने पूरी तरह सक्रिय होकर इस वारदात पर कार्रवाई की। आज आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी धनराशि आ रही है। आईटीआई पुलिस द्वारा फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरुद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान एक काली स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18G 4005 को रोका।
कार में 03 व्यक्ति सवार थे जिनमें 46 वर्षीय मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 40 वर्षीय अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, 40 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर सवार थे।
पुलिस को कार सवारों ने बताया कि वह सभी उत्तरांचल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर के कर्मचारी हैं और कार में कंपनी के 30 लाख रुपए रखे हैं जिन्हें वह फैक्ट्री में जमा कराने ले जा रहे हैं। चेकिंग कार रहे हैं आईटीआई थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह होशियारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
साथ ही बाजपुर विधान सभा में नियुक्त एसटीएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जब कार की तलाशी ली गई तो डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट, 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये।
कार सवार इतनी बड़ी रकम के बारे में कोई भी वैध कागजात नहीं दे पाए। मौके पर इनकम टैक्स की टीम भी आई उन्होंने जो धनराशि बरामद की उसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की। चैकिंग टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह कोश्यारी, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिहं बिष्ट, कांस्टेबल तेन्द्र सिहं नेगी, दीपचन्द्र लोहनी थाना, नवीन भटट थाना, प्रशांत नेगी आदि शामिल थे।