उत्तराखंड

Girija Temple Fire Update: नवरात्र से पहले रामनगर में बड़ा हादसा, 35 से अधिक जली दुकानें; सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी पर आफत

Uttarakhand news गिरिजा मंदिर से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी चलती है। दुकानों में नवरात्रि के लिए लोगों ने उधार कर्जा कर सामान भरा हुआ था। नवरात्र के एक दिन पहले ही आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के बाद सामान के अवशेष देखकर कुछ महिला दुकानदार रोने लगी। बोली भगवती ये क्या हो गया। दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया।

Girija Temple Fire News: रामनगर। नवरात्र के पहले दिन गिरिजा देवी मंदिर परिसर में अग्निकांड हो गया। देखते ही देखते ही दो दर्जन से अधिक कच्ची दुकानें आग की भेंट चढ़ गई। आग के रौद्र रूप के आगे दुकानदार असहाय हो गए और देखते ही देखते 35 से अधिक दुकानें सामान सहित स्वाह हो गई। नुकसान देखकर कई दुकानदार रोने लगे।

आग लगने की वजह ऊपर मंदिर से नीचे दुकान में जलती धूप गिरना बताया जा रहा है। दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग की तेज लपटों की वजह से वह असफल रहे। अग्रिशमन विभाग द्वारा आठ से दस लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है।

 

गिरिजा देवी मंदिर के परिसर में नदी तट पर प्रसाद व खाद्य पदार्थों की दुकानें थी। मंगलवार से नवरात्र शुरु हो रहे हैं, ऐसे में दुकानों में लोगों ने प्रसाद, चुन्नी, कोल्ड ड्रींक, पानी की बोतल, खाद्य सामान, चिप्स, मंदिर से संबंधित सामान भरा हुआ था।

मंदिर से जलती धूप गिरने से लगी आग

बताया जा रहा है कि मंदिर से अचानक एक जलती धूप नीचे दुकान में गिरी। इससे कच्ची दुकान ने आग पकड़ ली। चूंकि सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई थी तो ऐसे में सभी में आग लगती चली गई। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

लोगों को अपना सामान बचाने का भी मौका नहीं मिल पाया। झोपड़ी में घासफूस व सूखी लकड़ी एवं तेज हवाओं ने आग में घी का काम किया। आग इतनी विकराल थी कि धुएं का गुबार मंदिर से भी ऊंचा उठने लगा। इससे मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर दौड़े। दुकानों में रखे सिलेंडरों को किसी तरह लोगों ने बाहर निकाला।

 

आग लगने के दौरान लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बीच में एक झोपड़ी को खुद ही तोड़कर हटा दिया। इससे आग आगे फैलने से रूक गई। सूचना पर अग्रिशमन विभाग के जिले के मुख्य अग्रिशमन अधिकारी गौरव किरार, रामनगर अग्रिशमन अधिकारी उमेश परगाई, सीओ बीएस भंडारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

महिलाएं बोली भगवती ये क्या हो गया, कुछ नहीं बचा गिरिजा मंदिर से सैकड़ों लोगों की रोजी रोटी चलती है। दुकानों में नवरात्रि के लिए लोगों ने उधार कर्जा कर सामान भरा हुआ था। नवरात्र के एक दिन पहले ही आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के बाद सामान के अवशेष देखकर कुछ महिला दुकानदार रोने लगी। बोली भगवती ये क्या हो गया। दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। सुमित व कैलाश पंत के कीमती मोबाइल तक जल गए। लोग गल्ले में रखे पैसे तक नहीं बचा पाए।

लाखों रुपये कीमत का सामान राख हो गया। राख हुए सामान को देखकर दुकानदार टकटकी लगाए देखते रहे। कुछ राख में सामान ढूढ़ते नजर आए। दुकान में सौ से अधिक प्लास्टिक की कुर्सियां, टेबिल व कई पेटियां पानी व कोल्ड ड्रींक की बोतल जल गई।

 

मंगलवार से शुरू हो रहे नवरात्र के पहले दिन ही अग्रिकांड की घटना होने से अब दुकानदारों के समक्ष अपनी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। क्योंकि दुकान दोबारा से खड़ी करने में ही अब कई दिन लग जाएंगे।

 

दुकानदारों को बंधाया ढांढस

भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने भी मंदिर स्थल पहुंचकर पीडि़त दुकानदारों को ढांढस बंधाया। जोशी ने कहा कि घटना दुखदाई है।

 

श्रद्धालुओं के जूते चप्पल तक जल गए

मंदिर गए श्रद्धालुओं ने दुकानों में अपने बैग रखे थे। साथ ही दुकानों के नीचे अपनी चप्पल व जूते उतारें थे। इस बीच आग लगी तो श्रद्धालुओं के सामान के साथ जूते चप्पल तक जल गए। कई श्रद्धालुओं को बिना जूते चप्पल के मंदिर परिसर से बाहर जाना पड़ा।

 

पहली बार देखी इतनी बड़ी घटना

भीषण अग्रिकांड देखकर हर कोई हतप्रभ था। मंदिर में कई सालों से दुकान चला रहे डीके सुयाल ने बताया कि पहली बार इतना बड़ा अग्रिकांड हुआ है। पहले कभी इस तरह की घटना को देखने को नहीं मिली।

इन लोगों का हुआ नुकसान

पीताबंर, कैलाश पंत, रमेश चंद्र शाह, मधुली देवी, मथुरा राम, अशोक, गोपाल राम, राजू, रधुली देवी, प्रदीप, महेश कुमार, श्याम चंद, रमेश चंद्र, पप्पू, गणेश राम, पूरन राम, किशोरी राम, हरीश, गोपाल राम, भगीरथ, किशन, राजेश, खीम राम समेत करीब 35 लोगों की दुकानें जली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button