चुनाव बाद मसूरी रोड के अतिक्रमणों पर गाज गिरना तय, कुठाल गेट से पानीवाला बैंड तक होगी कार्रवाई, वीसी ने जारी किए निर्देश
उपाध्यक्ष mdda ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरांत कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण चिन्हित करते हुए इन्हें हटाने की कार्यवाही की जाए।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी mdda व प्रशासन ने इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटवाया था। यहां पर कई लोगों ने खतरनाक स्ट्रक्च बना लिए हैं, जिसे देखते हुए अब फिर कार्रवाई होना तय है।