आज 11:30 पर आएगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Uttarakhand Board Result 2024 : आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक। 30 अप्रैल उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। कल यानी 30 अप्रैल उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। इसके साथ ही कल ही अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि कल 11.30 पर उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कल 11:30 बजे होगा जारी
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल 11:30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10,354 छात्र शामिल हुए थे। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
बता दें कि UBSE द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके बाद वेबसाइट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। यहां छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट का एक्टिव लिंक दिखेगा।
लिंक पर क्लिक करकें यहां अपना रोल नंबर डालें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
SMS से भी देख सकते हैं आप अपना रिजल्ट