कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के बाद उप संभागीय परिवहन विभाग में सतर्क हो गया है। विकासनगर उप संभागीय कार्यालय की ओर से मंगलवार को दिनभर जौनसार बावर के पहाड़ी रास्तों पर ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग की अलग-अलग टीम ने क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर जांच करते हुए 46 वाहनों के चालान किए।
आमतौर पर सेलाकुई से विकासनगर तक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग व कार्रवाई करके नौकरी पूरी करने वाली उप संभागीय परिवहन विभाग विकासनगर की सभी टीम मंगलवार को दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, कालसी-चकराता-लाखामंडल मोटरमार्ग, हरिपुर-कोटी-क्वानू-मीनस राज्य मार्ग आदि पहाड़ी रास्तों पर दौड़ती दिखाई दी।
अलग-अलग टीम ने छतों पर यात्रियों को बैठाकर ले जाने वाले लोडर वाहनों पर सख्ती की। विभाग की टीम ने ऐसे कुल 46 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में संवेदनशील बनने का संदेश भी दिया। उप संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन रावत सिंह कटारिया ने बताया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।