Kotdwar News: समूह गान प्रतियोगिता में जीजीआईसी कण्वघाटी रहा प्रथम
कोटद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से बुधवार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जानकी नगर में दो दिवसीय जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के पहले दिन कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। समूहगान प्रतियोगिता में जीजीआईसी कण्वघाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी रंजना रावत, संस्कृत अकादमी के सहायक निदेशक मनोज कुमार सेमल्टी, वरिष्ठ नागरिक मंच के उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप नौटियाल, प्रधानाचार्य मनोज कुमार कुकरेती, जनपद संयोजक रोशन गौड़, जनपद सह संयोजक डॉ. रमाकांत कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि रंजना रावत ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से हमें संस्कृत के संवर्धन में मदद मिलेगी।
जनपद संयोजक राेशन गौड़ ने कहा कि अकादमी की ओर से पूरे प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार और छात्रों में संस्कृत के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कनिष्ठ वर्ग में समूह नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, श्लोकोच्चारण, वाद-विवाद, आशु भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिता में जनपद के 30 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ वर्ग की समूहगान प्रतियोगिता में जीजीआईसी कण्वघाटी ने प्रथम, इंटर कॉलेज कमलपुर ने द्वितीय और जीआईसी लैंसडौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।