उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादूनपर्यटनराष्ट्रीयसामाजिक
Uttarakhand Weather: पहाड़ में बदला मौसम, कई इलाकों में झमाझम बारिश, मैदान में पसीने छुड़ा रही तपिश
Uttarakhand Weather Update: पिछले करीब पांच दिनों से प्रदेशभर में उमस भरी गर्मी ने बेहार किया हुआ है। पहले कहा जा रहा है कि प्रदेश में मानसून 11 जून तक प्रवेश कर जाएगा, लेकिन अब मानसून के सक्रिय होने में अभी और समय लगेगा।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज मौसम ने करवट बदली। सुबह चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी समेत कई इलाकों में बारिश हुई। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। उधर, मैदानी इलाकों में गर्मी लोगों को झुलसा रही है।
प्रदेश में मानसून आने में अभी देरी
पिछले करीब पांच दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली है। लेकिन, प्रदेश में मानसून आने में अभी और समय लगेगा। हालांकि विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 16 जून तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मानसून भी 20 जून के बाद ही आने की संभावना है। हालांकि इससे पहले हल्की बूंदाबांदी से मौसम राहत भरा रहेगा।