Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां हुई घोषित, दो चरणों में होंगे संपन्न, आचार संहिता लागू
हाईकोर्ट ने उत्तरखंड में पंचायत चुनाव पर लगाई रोक को हटा दिया है। इसी के साथ उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां जारी हो गई है। 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच नामांकन होंगे।

हाईकोर्ट से अस्थायी रोक हटने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत नामांकन से लेकर चुनाव तक की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब पहले चरण का चुनाव 24 और दूसरे चरण का 28 जुलाई को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने संशोधित अधिसूचना जारी की। इसके आधार पर सभी जिलाधिकारी (हरिद्वार को छोड़कर) 30 जून को सभी पदों के आरक्षण सहित अपने स्तर से अधिसूचना जारी करेंगे। विभिन्न माध्यमों से इसे ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, डीएम कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा करेंगे।
अब ये है नई तिथियां
प्रथम चरण-
नामांकन : 2 से 5 जुलाई (सुबह 8 से शाम 4 बजे)
नामांकन पत्रों की जांच : 7 से 9 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
नाम वापसी : 10, 11 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
चुनाव चिह्न आवंटन : 14 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
मतदान : 24 जुलाई (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
मतगणना : 31 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
द्वितीय चरण-
नामांकन : 2 से 5 जुलाई (सुबह 8 से शाम 4 बजे)
नामांकन पत्रों की जांच : 7 से 9 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
नाम वापसी : 10, 11 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
चुनाव चिह्न आवंटन : 18 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
मतदान : 28 जुलाई (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
मतगणना : 31 जुलाई (सुबह 8 बजे से)
पहले चरण में इन विकासखंडों का चुनाव
जिला विकासखंड
अल्मोड़ा ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया ऊधमसिंहनगर खटीमा, सितारगंज, गदरपुर एवं बाजपुर चंपावत लोहाघाट, पाटी पिथौरागढ़ धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना नैनीताल बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ़ एवं धारी बागेश्वर बागेश्वर, गरूड़, कपकोट उत्तरकाशी मोरी, पुरोला, नौगांव चमोली देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़ टिहरी जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना देहरादून चकराता, कालसी, विकासनगर पौड़ी खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा रुद्रप्रयाग ऊखीमठ, जखोली, अगस्त्यमुनि
दूसरे चरण में इन विकासखंडों का चुनाव
जिला विकासखंड
अल्मोड़ा सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, ऊधमसिंहनगर रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर चंपावत चंपावत, बाराकोट पिथौरागढ़ विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट नैनीताल हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग उत्तरकाशी डुण्डा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी चमोली पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण टिहरी कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चम्बा देहरादून डोईवाला, रायपुर, सहसपुरपौड़ी यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट, कल्जीखाल