उत्तराखंड

चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा अब बने एसएसपी अल्मोड़ा। विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

 

आज दिनांक 06.01.2024 की सायं श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोडा पद पर स्थानान्तरण होने पर पुलिस लाईन चम्पावत में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर श्री विपिन चन्द्र पन्त पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत, श्री अविनाश वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के साथ-साथ कोतवाली चम्पावत, पंचेश्वर, थाना टनकपुर, बनबसा, लोहाघाट, पाटी, पुलिस लाईन, रेडियो शाखा, स्थानीय अभिसूचना ईकाई, पुलिस कार्यालय, एसओजी के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विदाई समारोह हेतु धन्यवाद देते हुए उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया।

उक्त समारोह में सर्वश्री महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, सुन्दर सिंह गनघरिया निरीक्षक एलआईयू, योगेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत, चन्द्रमोहन सिंह-प्रभारी निरीक्षक, थाना टनकपुर, इन्द्रजीत सिंह-प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पंचेश्वर, बृजमोहन सिंह राणा, वाचक पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह गब्र्याल प्रभारी डीसीआरबी, विजय अधिकारी आरआई रेडियो, लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष थाना बनबसा, सुरेन्द्र कोरंगा थानाध्यक्ष लोहाघाट, देवनाथ गोस्वामी थानाध्यक्ष थाना पाटी, उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उ0नि0 सुरेन्द्र खडायत प्रभारी साइबर सैल टनकपुर, ज्योति प्रकाश प्रभारी यातायात, श्रीमती दीपा विष्ट प्रधान लिपिक, गंगा राम टम्टा आशुलिपिक सहित पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन, आदि के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button