उत्तराखंडदेश-विदेश
पोस्ट ऑफिस में 1500 लोगों के खाते से गायब हो गए पैसे… किसी ने जमा किए थे 12 लाख तो किसी ने 2 लाख
उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां 1,500 से अधिक खाताधारकों की जमा-पूंजी गायब हो गई. पोस्टमास्टर के फरार होने के बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ. खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक करवाई तो पता चला कि उनके खातों में राशि है ही नहीं.

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले (Bageshwar) के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है. यह घटना तब उजागर हुई, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक कराई. इस दौरान पता चला कि खातों में जमा की गई राशि गायब है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया, जब पोस्टमास्टर फरार हो गया. खाताधारकों ने कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर अपनी जमाराशि के बारे में जानकारी ली. बागेश्वर के सिमगढ़ी, मझेड़ा और आसपास के गांवों के सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी पासबुक लेकर पहुंचे थे.