उत्तराखंडशिक्षा
हल्द्वानी में शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल, बिगड़ते हालात को देख जिला प्रशासन ने लिया फैसला
उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने की घटना के बाद वहां के हालात खराब हो गए, जिसे देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

Haldwani School Closed: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में हो रहे बवाल और आगजनी को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी, हरेंद्र कुमार मिश्र ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को कल दिनांक 9 फरवरी 2024 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, जिले के इंदिरा नगर में स्थित मलिक का बगीचा इलाके में मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने के बाद धर्म विशेष के लोगों ने प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव किया, जिसके बाद जिले के हालाथ काफी बिगड़ गए और इसी को देखते हुए विकास खंड, हल्द्वानी के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे.