उत्तराखंड : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के विकास के लिए 28 करोड़ स्वीकृत
उत्तराखंड । नैनीताल भवाली के समीप बाबा नीम करोली के आश्रम कैंची धाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ स्थल में प्रकाश व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए 28 करोड़ रुपए धनराशि स्वीकृत की है।
उन्होंने कहा कि कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साल दर साल बढ़ रही है, इसे देखते हुए यहां पर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि दुनियां भर में हनुमान भक्त बाबा नीम करोली के प्रति आस्था रखने वालो की संख्या करोड़ो में है, उनके अनुयायी रोजाना हजारों की संख्या में कैचीधाम पहुंचते है, पिछले दो तीन सालो में धाम में आनी वाली श्रद्धालुओ की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। शनिवार और रविवार को पंद्रह से बीस हजार श्रद्धालुओ की लंबी कतार प्रात सूरज उगने से पहले ही लग जा रही है।
मुख्यंमत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हमारी सरकार केदारखंड और मानसखंड के अंतर्गत आने वाले समस्त मंदिरों के साथ ही प्रदेश के समस्त तीर्थ स्थलों के विकास के लिए संकल्पित है और यहां स्थल विकास के कार्य भी शुरू हो गए है।