उत्तराखंड
Uttarakhand Weather: पहाड़ों में आज हल्की बारिश के आसार, मैदान में सताएगी गर्मी, जानें दो दिन कैसा रहेगा माैसम
Uttarakhand Weather Update: माैसम विभाग ने अगले दो दिन फिर हल्की बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि इससे तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं होगी।

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना रहने के आसार हैं। वहीं मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से गर्मी सताएगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
जबकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तापमान की बात करें तो राजधानी दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 19 डिग्री रहने के आसार हैं।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 22 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर देखने को मिलेगा।