Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में तूफानी हवाओं के साथ बारिश की दस्तक, 31 मई से बदल जाएगा मौसम, जानें अपडेट
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बादल छा रहे हैं. तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई है, लेकिन कई जिलों में गर्मी का कहर जारी है. अब 2 दिन बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है. आइए जानते हैं मौसम का ताजा अपडेट...
देहरादून. उत्तराखंड वालों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही यहां मौसम करवट लेने वाला है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों को भी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेने वाली है. मौसम विभाग ने 2 दिन बाद प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का होने का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिलहाल गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. तो वहीं अब लोगों को इससे जल्द ही राहत मिलने वाली है. देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 31 मई से लेकर 2 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 29 मई और 30 मई को प्रदेश के 8 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.