उत्तराखंड

ये है भारत का सबसे गर्म शहर, जहां 50 डिग्री तापमान पार करना आम है! जानिए अभी वहां क्या है हालात?

राजधानी दिल्ली समेत अधिकांश शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक शहर ऐसा भी है, जहां पर तापमान 50 डिग्री से ऊपर जा रहा है. जानिए ये शहर कहां पर है और वहां क्या स्थिति है.

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में भीषड़ गर्मी पड़ रही है. गर्मी से बचने के लिए हर कोई जरूरी उपाय कर रहा हैं. सूर्य की तेज रोशनी के कारण कुछ राज्यों और शहरों का तापमान 48 से 50 डिग्री तक पहुंच रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस शहर का तापमान 50 डिग्री पार कर जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे गर्म शहर किस राज्य में है.

राजस्थान

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य में बाकी राज्यों की तुलना में अधिक गर्मी पड़ती है. कई शहरों का तापमान तो 48 डिग्री से भी अधिक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के फलौदी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा 49.4 डिग्री सेल्सियस यानी लगभग 50 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा बाड़मेर प्रदेश का दूसरा गर्म जिला है. यहां का तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में तीसरे नंबर पर जैसलमेर है, आज जैसलमेर का तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं चौथे नंबर पर पिलानी है, जहां का तापमान 48.5 डिग्री है. इसके अलावा राजस्थान के 9 अन्य शहरों में पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है.

राजस्थान में कब होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक जून से सितंबर महीने के बीच राजस्थान में सामान्य बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक इन क्षेत्रों में एलपीए का 92 से 108 फीसदी बारिश हो सकती है, जो सामान्य श्रेणी में आती है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में भीषण गर्मी की स्थिति अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी. वहीं 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी होने की संभावना है.

फलौदी में क्या स्थिति

फलौदी में रहने वाले एक शख्स ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि गर्मी के कारण उनके शहर की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि दिन के वक्त धूप इतना तेज होती है कि घर से बाहर निकलना संभव नहीं होता है. उन्होंने कहा हम सभी लोग खेती से लेकर हर जरूरी काम सुबह के वक्त करते हैं.

भारत में गर्मी का तांडव

राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा राज्यों में भी भीषण गर्मी पड़ी रही है. स्थिति ये है कि हिटवेव से बचने के लिए अलग-अलग राज्य सरकारों ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. वहीं खासकर सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच जरूरी काम नहीं होने पर घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. क्योंकि तेज धूप के कारण आप हिट वेव का शिकार हो सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक गर्मी के समय हर किसी को अधिक पानी पीते रहने की जरूरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button