उत्तराखंड

Uttarkashi Accident : बस के ब्रेक नहीं लगे इसलिए हुआ हादसा, घायल यात्रियों ने बताई दुर्घटना की यही वजह

एसपी अर्पण यदुवंशी ने जब घायल यात्रियों से हादसे का कारण पूछा तो उनका कुछ यही कहना था। यात्रियों ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी। फिर अचानक बस के ब्रेक नहीं लगे और हादसा हो गया।

गंगनानी में बस के खाई में गिरने का कारण उसके ब्रेक नहीं लगना था। एसपी अर्पण यदुवंशी ने जब घायल यात्रियों से हादसे का कारण पूछा तो उनका कुछ यही कहना था। यात्रियों ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी। फिर अचानक बस के ब्रेक नहीं लगे और हादसा हो गया।

एसपी अर्पण यदुवंशी गंगनानी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय व रुद्रपुर निवासी भूपेंद्र सिंह हादसे का कारण पूछा तो दोनों ने आपबीती सुनाई। ड्राइवर के कैबिन में बैठे लालकुंआ निवासी मोहन चंद्र पांडेय ने बताया कि बस चढ़ाई पर पिकअप नहीं बना पा रही थी।

उन्होंने बस चालक को बस की गति धीमी कर पिकअप बनाने के लिए कहा था, उतराई के बाद अचानक चढ़ाई आई तो ब्रेक नहीं लगे। भूपेंद्र सिंह ने भी बस के ब्रेक नहीं लगने को हादसे की वजह बताया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिन यात्रियों से उन्होंने बात की उन्होंने ब्रेक नहीं लगने को ही हादसे का कारण बताया है। लेकिन हादसे की असल वजह तो जांच के बाद ही पता चलेगी।

पेड़ पर नहीं अटकती बस तो होतीं ज्यादा मौतें

गंगनानी में हुए हादसे में बस पेड़ पर नहीं अटकती तो ज्यादा मौतें होतीं। बस के पेड़ पर अटकने से एक घंटे तक यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। हालांकि बाद में तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई। लेकिन अन्य 24 को बचा लिया गया। 15 से 20 मीटर खाई में लुढ़कने के बाद एक पेड़ पर बस उल्टा अटक गई, जिससे वह गहरी खाई और भागीरथी नदी में गिरने से बच गई। मंगलवार के दिन यह पेड़ एक तरह से यात्रियों के लिए संकटमोचक सिद्ध हुआ। हादसे की सूचना पर बाद में रेस्क्यू टीमों ने रेस्क्यू शुरू कर बस में फंसे घायलों को खिड़कियों से बाहर निकाला।

गौरतलब है कि गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार रात गंगनानी के पास हादसे का शिकार हो गई थी। बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन ये किसी चमत्कार से कम नहीं था कि बस खाई में गिरते ही पेड़ पर अटक गई।

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे के बाद सूचना मिलते ही गंगनानी चौकी इंचार्ज हरिमोहन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बस(संख्या UK 06 PA 1218) ऊधमसिंह नगर की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button