CM DHAMI: सीएम धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला, ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं के साथ किया स्वागत; कुल देवता की पूजा की
आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे। उन्होंने यहां अपने ईष्ट देवता के मंदिर हरीचंद देव में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
आदि कैलाश में योग कार्यक्रम के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे। उन्होंने यहां अपने ईष्ट देवता के मंदिर हरीचंद देव में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
हड़खोला के विकास के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री ने चार करोड़ की धनराशी स्वीकृत की थी। जिसमें एक करोड़ 22 लाख की लागत से अतिथि गृह का निर्माण, हरीचंद मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 99 लाख की धनराशी से कार्य किए गए। सभी कार्यो के पूरा होने पर सीएम ने हड़खोला ग्रामीणों को बधाई दी। इसके लिए ग्रामीणों ने सीएम का आभार किया। केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी हड़खोला में पहुंचकर हरीचंद मंदिर में पूजा अर्चना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण स्तर के अंतिम व्यक्ति को विकास के साथ जोड़ने और सरकार की ओर से दी जा रही। सभी सुविधाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।