उत्तराखंड

Uttarakhand: चंपावत में बाघ का शव मिलने के बाद अलर्ट जारी, प्रदेश में अब खोजी कुत्ते करेंगे बाघों की सुरक्षा

आठ जनवरी को चंपावत वन प्रभाग के तहत एक बाघ का शव मिला है। इसके पंजों के कुछ नाखून गायब हैं। जिसके बाद अपर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. विवेक पांडेय ने सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को निर्देश जारी किया है।

उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा के लिए एसएसबी और आईटीबीपी के साथ ही जरूरत पड़ने पर खोजी कुत्तों की भी मदद ली जाएगी। चंपावत में बाघ का शव मिलने एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और एनटीसीए के अलर्ट के बाद राज्य में इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अपर प्रमुख वन संरक्षक डाॅ. विवेक पांडेय ने सभी निदेशक एवं वन संरक्षकों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा, राज्य में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतने की जरूरत है। आठ जनवरी को चंपावत वन प्रभाग के तहत एक बाघ का शव मिला है। इसके पंजों के कुछ नाखून गायब हैं।

कहा, सभी विभागीय अधिकारी क्षेत्र में सूचना तंत्र को अलर्ट मोड पर रखें। वन विभाग के बैरियरों व चेक पोस्ट पर अलर्ट जारी करें और इस स्थान से होकर गुजरने वाले हर वाहन की जांच करें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, साप्ताहिक बाजार व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए व आवश्यकतानुसार डॉग स्क्वाॅड की भी मदद ली जाए।

संवेदनशील क्षेत्रों, अंतरराज्यीय सीमाओं एवं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में भी पूर्ण निगरानी रखी जाए। क्षेत्र में छोटी दूरी, लंबी दूरी गश्त व वाहनों से गश्त की जाए। निदेशक और वन संरक्षक लैंडस्केप में स्थित प्रभागों में समन्वय स्थापित कर वन्यजीव अपराध पर नियंत्रण की कार्रवाई के लिए अंतर प्रभागीय गश्त की कार्रवाई तय करें।

कहा, वन क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। यदि जरूरत हो तो अन्य सुरक्षा एजेंसियों पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सहयोग लिया जा सकता है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और एनटीसीए ने वन्यजीव अपराध में शामिल गिरोह की संभावित सक्रियता के संबंध में अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button