पांच सीटों के लिए लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू, 20 मार्च से प्रत्याशी कराएंगे नामांकन
ऑनलाइन तरीके से फार्म भरने के बाद प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी के सामने शपथ लेने के लिए तिथि और समय बुक कर सकता है। नामांकन केंद्र के सौ मीटर के दायरे में सिर्फ तीन वाहन ही जा सकते हैं।

Loksabha Chunav: उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव का काउंटडाउन बुधवार को नामांकन से शुरू होने जा रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, इस बीच 23 से 25 मार्च तक बीच में तीन दिन सार्वजनिक छुट्टी भी रहेगी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि बुधवार 10 बजे सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यालय पर चुनाव अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद 27 मार्च तक रोज 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल हो सकता है।
इस बीच 23 मार्च को चौथे शनिवार, 24 को रविवार और 25 को होली अवकाश के चलते नामांकन नहीं हो सकेंगे। इस तरह नामांकन के लिए वास्तविक तौर पर पांच दिन ही मिल रहे हैं। नामांकन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकता है। ऑनलाइन तरीके से फार्म भरने के बाद प्रत्याशी रिटर्निंग अधिकारी के सामने शपथ लेने के लिए तिथि और समय बुक कर सकता है।
नामांकन केंद्र के सौ मीटर के दायरे में सिर्फ तीन वाहन ही जा सकते हैं। बंसल ने बताया कि अब तक सी विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन के तीन हजार से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। जिसमें से 2600 शिकायतों पर कार्रवाई की जा चुकी है, साथ ही 94 हजार स्थानों से अवैध प्रचार सामग्री हटाई जा चुकी है।
मतदाता बनने के नए आवेदनों पर रोक इस बीच प्रदेश में नए मतदाता पंजीकरण पर रोक लग गई है। नियमानुसार नामांकन की तिथि से दस दिन पहले तक ही नए आवेदन स्वीकार हो सकते हैं। इस लिहाज से उत्तराखंड में यह समय सीमा 18 मार्च को समाप्त हो चुकी है।
22 जनवरी को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद प्रदेश में मतदाता बनने के सवा लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हा चुके हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग प्राथमिकता के आधार पर सभी वोटर कार्ड वितरित करने का प्रयास कर रहा है। वैसे भी यदि किसी मतदाता के पास वोटर कार्ड नहीं है तो वो अन्य तय प्रमाणपत्रों के आधार पर मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।