Uttarakhand Avalanche Live: लापता श्रमिकों की तलाश में आठ हेलीकॉप्टर जुटे, SDRF की टीम भी कैमरों के साथ रवाना
Uttarakhand Badrinath Avalanche Rescue Live Updates : शुक्रवार को भारत-चीन सीमा पर स्थित सीमांत जिले चमोली के माणा के पास भीषण हिमस्खलन में अभी भी पांच मजदूर फंसे हैं। बचाव अभियान का आज तीसरा दिन है। मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मजदूरों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम कैमरों के साथ रवाना
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई है। यह टीम अब कैमरों से श्रमिकों की तलाश करेगी।
10 घायल ज्योर्तिमठ अस्पताल में भर्ती
10 घायलों को पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ अस्पताल। रेस्क्यू और सर्च अभियान जारी है।
हेलीकॉप्टर से किया जा रहा रेस्क्यू
चमोली में आज मौसम साफ बना हुआ है। रेस्क्यू अभियान भी शुरू हो गया है। सेना के सात और एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगा है।
ज्योतिर्मठ तहसील में स्थापित किया कंट्रोल रूम
उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि माणा कैंप में हिमस्खलन की घटना में प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए तहसील कार्यालय ज्योतिर्मठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो फोन नंबर 7302712491, 8171748602 पर संपर्क कर सकते हैं।
सैलानियों से तीन दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील