देश-विदेशमनोरंजनराष्ट्रीयसामाजिकस्पोर्ट्स

हाय रे पाकिस्तान! न ट्रॉफी, न पैसा और न कोई सम्मान, टीम इंडिया ने पाकिस्तान से सबकुछ छीन लिया

Champions Trophy Final: टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की इस जीत से पाकिस्तान का दिल टूट गया है. उसे इस टूर्नामेंट की मेजबानी में बड़ा आर्थिक नुकसान तो हुआ, लेकिन मिला कुछ भी नहीं. यहां तक कि उससे टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी भी छीन ली गई.

Champions Trophy Final: भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एक कड़े प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्राफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने बैक टू बैक यह दूसरा आईसीसी खिताब जीता है. पिछले साल रोहित शर्मा की सेना ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. भारत की इस बड़ी जीत ने पाकिस्तानियों की निंद उड़ा दी है. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान जरूर था, लेकिन भारत ने अपने सभी मुकाबला दुबई में खेले, क्योंकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. हाईब्रिड मॉडल की वजह से पाकिस्तान को फाइनल की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ा.

भारत की जीत ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल

अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता तो फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाता. लेकिन भारत ने पाकिस्तान की अरमानों पर पानी फेर दिया और फाइनल मुकाबला दुबई में शिफ्ट हो गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करोड़ों रुपये खर्च कर कराची के गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया था, जो किसी काम का नहीं रहा. भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में इसी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब भारत की ट्रॉफी जीत के बाद पाकिस्तानियों के कलेजे पर सांप लोट गया होगा.

पाकिस्तान को हुआ करोड़ों का नुकसान

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब 586 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृत किया है. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले होने हैं. इनमें भारत के तीन ग्रुप मुकाबले और एक सेमीफाइनल दुबई में खेला गया. अब फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा. तो एक मैच के लिए करीब 39 करोड़ रुपये का बजट था. ऐसे में पाकिस्तान को 4 मैच का 156 करोड़ रुपये का नुकसान पहले ही हो चुका है. अब फाइनल दुबई में होने से पाकिस्तान को 39 करोड़ रुपये का और नुकसान उठाना पड़ेगा.

स्टेडियमों पर पाकिस्तान ने कितना किया खर्च

पाकिस्तान ने इस वैश्विक आयोजन की मेजबानी के लिए अपने तीन स्टेडियमों के पुनर्निमाण में करीब 5 अरब रुपये खर्च करने का अनुमान जताया था. हो सकता है कि उतने पैसे खर्च भी हुए होंगे. पीसीबी को उम्मीद थी कि मैचों के लिए स्टेडियमों में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ेगा, लेकिन हुआ उसका उल्टा. क्योंकि पाकिस्तान की टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो गई और दो मैच बारिश ने धो डाले. इन दो मैच की टिकटों के पैसे पाकिस्तान को फैंस को वापस करने होंगे. उम्मीद की जा रही है कि आयोजन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान एक बार फिर पैसे के लिए आईसीसी के सामने गिड़गिड़ाएगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button