बदरीनाथ धाम दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत

इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में यात्रा करना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि यहाँ पर आजकल एक तरफ चारधाम यात्रा पर लाखों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के चलते पहाड़ी से लगातार भारी भरकम बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे की खबर आज ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से 5 किलोमीटर दूर नरकोटा से सामने आ रही है जहाँ पर पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर यात्रियों से भरे टेंपो ट्रैवलर में गिर गया जिसके चलते 2 विदेशी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो यात्री घायल हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले तीर्थ यात्री 22 मई को दिल्ली पहुंचे थे और 24 मई को वह चारधाम की यात्रा के लिए उत्तराखंड निकले जिसके पश्चात उन्होंने गंगोत्री, यमुनोत्री , केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और बीते बुधवार को वह ऋषिकेश के लिए लौट रहे थे लेकिन तभी लगभग 3:30 बजे, बद्रीनाथ – ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग से 5 किलोमीटर दूर नरकोटा में अचानक पहाड़ी से एक भारी भरकम बोल्डर यात्रियों से भरे टेंपो ट्रैवलर वाहन की खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा घुसा जिसके कारण दो तीर्थ यात्रियों अमित सिकंदर और बुधदेव मजूमदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो तीर्थयात्री घायल हुए हैं। इस टेंपो ट्रैवलर में चालक समेत कुल 10 यात्री सवार थे जो सभी अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं यात्रियों की पहचान उनके चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन से की गई है लेकिन ये सभी मूल रूप से भारतीय हैं जो पिछले कई वर्षों से अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को रुद्रप्रयाग के जिला चिकित्सालय ले गई जहां पर चिकित्सकों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्ज़े मे लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और इस घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है।