
देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा का शुभारंभ हो गया है। गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा से विमान को हरी झंडी दिखाई। सेवा के पहले यात्री केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और पंकज जोशी बने। बीते एक सप्ताह से लोगों को हेली सेवा के शुरू होने का इंतजार था। गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा हेली सेवा से अल्मोड़ा पहुंचे। टाटिक हेलीपैड पहुंचने पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इससे पहले हेली सेवा के वर्चुअल प्रसारण में सीएम ने कहा कि अल्मोड़ा से देहरादून के लिए शुरू की गई हेली सेवा अल्मोड़ा के पर्यटन व्यवसाय में लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। अल्मोड़ा में जागेश्वर धाम, चितई गोलू महाराज, कसार देवी, नंदा देवी, कटारमल जैसे अनेक प्राचीन मंदिर हैं। यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। विधायक मनोज तिवारी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए किराए में सब्सिडी देने की मांग की। डीएम ने बताया कि अल्मोड़ा-देहरादून विमान सेवा हफ्ते में छह दिन चलेगी। रविवार को अवकाश रहेगा। यहां एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि रहे।