देश-विदेशराजनीतिराष्ट्रीय
मोदी सरकार 3.0 में फिर शामिल हुए अमित शाह, दूसरी बार ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
अमित शाह दूसरी बार मोदी सरकार में शामिल हुए हैं. पिछली सरकार में उनके पास गृह और सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई थी. शाह के गृहमंत्री रहते हुए ही जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और सीएए कानून लागू किया गया था. इस बार देखना होगा कि उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलती है.

मोदी सरकार 3.0 में अमित शाह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह और सहकारिता मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि इस बार शाह कौन-सा मंत्रालय संभालेंगे, ये मंत्रालयों के बंटवारे के बाद ही क्लीयर हो पाएगा. अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है.