Uttarakhand: राज्य के सभी होटलों व होम स्टे की होगी ग्रीन लीफ रेटिंग, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश में संचालित हो रहे सभी होटलों और होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक व वाणिज्यिक स्थलों में बड़े पैमाने स्वच्छता अभियान चलेगा।

प्रदेश में संचालित हो रहे सभी होटलों और होम स्टे की ग्रीन लीफ रेटिंग होगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रभावी और सफल संचालन के लिए उन्होंने प्रदेशभर में जनभागीदारी, जागरूकता, एडवोकेसी के साथ सार्वजनिक व वाणिज्यिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
अभियान की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच पर भी जोर दिया। सीएस ने कहा कि सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच व सामाजिक सुरक्षा के लिए सिंगल विंडो कैंप लगाए जाएं। उन्होंने अभियान में स्वयं सहायता समूहों व एनजीओ की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मलबे की समस्या से निपटने के लिए सीएस ने कहा कि चारधाम रूट पर डंपिंग जोन के लिए उचित स्थानों का चयन करें। उन्होंने सचिव पेयजल व जिलाधिकारियों को सभी एसटीपी के निरीक्षण व जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी एसटीपी को ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
सक्रियता के साथ चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सफाई मित्रों के लिए हेल्थ कैंप लगाकर स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाएं, जांच व उपचार के साथ ही अन्य सभी संबंधित विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राज्य में सभी वाहनों में गारबेज बैग अनिवार्यतः लगाने की व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में सीएस ने परिवहन व पुलिस विभाग के साथ ही उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सक्रियता के साथ चैकिंग अभियान चलाने को कहा।
17 सितंबर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल के तहत स्वच्छता सेवा अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा। अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की है। जन भागीदारी, स्वच्छता प्राप्त करना, सफाई मित्रों, सफाई कर्मचारियों और अन्य हितधारक अभियान के मुख्य तत्व हैं।