Blogदेश-विदेश

Laila Majnu Re-release: महज 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने रि-रिलीज में कर डाली दुगनी कमाई

लैला मजनू को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों की केटेगरी में गिना जाता है, फिल्म को साल 2018 मी दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिला था, लेकिन जब ये फिल्म हाल ही में दोबारा रिलीज हुईं तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है, देखिए ये खास रिपोर्ट.

सफलता की नई राह

Laila Majnu Re-release : लैला मजनू फिल्म ने हाल ही में री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है. 2018 में जब फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी. लेकिन 2024 में इसे फिर से रिलीज किया गया और अब इसने अपनी पुरानी कमाई को लगभग दोगुना कर दिया है.

पहली रिलीज की दिक्कतें

फिल्म “लैला मजनू” 7 सितंबर 2018 को रिलीज.हुई थी. इसे 10 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफल नहीं रही. इसकी कमाई 3 करोड़ रही. फिल्म को क्र्टिक्स की सराहना मिली, लेकिन न्यू कमर्स और कम प्रमोशन की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पायी.

नए दौर की सफलता

फिल्म की री-रिलीज 10 अगस्त 2024 को हुई और 14 दिनों में इसने लगभग 6.15 करोड़ की कमाई की है. पहले छह दिनों में ही फिल्म ने करीब 5 करोड़ कमा लिए थे. हालांकि, 15 अगस्त से नई फिल्मों जैसे “स्त्री 2”, “खेल खेल में” और “वेडा” की रिलीज के कारण फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है.

बढ़ती लोकप्रियता

फिल्म की इस नई सफलता के पीछे इसके टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा हाथ है. जी5 पर फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने त्रिप्ती डिमरी और अविनाश तिवारी की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया. फिल्म का गाना ‘ओ मेरी लैला’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

लैला मजनू को बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों की केटेगरी में गिना जाता है, फिल्म कि हर चीज को फैन्स का भर भर के प्यार मिला है, आज इंस्टाग्राम पर भी इस फिल्म के डॉयलॉग्स पर रिल्स बन रहीं है जो यह दिखाता है की फिल्म यंग ऑडियंस में कितनी फेमस है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button