देश-विदेशराजनीति
J-K Election: जम्मू में क्लीन स्विप पर बीजेपी की नजर, मुस्लिम बहुल सीटों के लिए भी बनाई खास रणनीति
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने दम-खम से जुटी हैं. यह विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है, जिसने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद शांति स्थापित करने की दिशा में कई दावे किए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर त्रिकोणीय विधानसभा चुनाव में बीजेपी की क्या इच्छाएं और रणनीतियां हैं.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी जम्मू डिविजन में स्विप करने की चाहत रखती है और पार्टी मान रही है कि त्रिकोणीय चुनाव का पार्टी को फायदा हो सकता है. हाल ही में हुए परिसीमन में हिंदू बहुल जम्मू में सीटें बढ़ाई गई हैं, अनुसूचित जनजातियों के लिए भी 9 सीटें आरक्षित की गई हैं. कश्मीर घाटी में भी कुछ नई पार्टियां सामने आई हैं और निर्दलीय भी चुनाव में बड़ा फैक्टर बन सकते हैं, जिन्हें बीजेपी मान रही है कि ये उसके पक्ष में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. बावजूद इसके पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं.