Uttarakhand Panchayat Election: वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया बुजुर्ग का निधन, हार्ट अटैक से गई जान
Uttarakhand Panchayat Election 2025: ब्राह्मी दत्त थपलियाल मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के करीब दस मिनट बाद ही उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग की जखोली ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद वह अपने परिजनों के साथ जयंती से पोलिंग बूथ बरसिर अपने वाहन से पहुंचे। उन्होंने मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के करीब दस मिनट बाद ही उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। जब तक उनके परिजन कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो गई। वह, जयंती में ग्रेन डीलर भी थे। अब शुक्रवार को पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
दुबई से वोट देने पहुंचे अमित कोठारी
ग्राम पंचायत कोठियाड़ा निवासी अमित कोठारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शामिल होने के लिए दो दिन पूर्व दुबई से गांव पहुंचे। बृहस्पतिवार को उन्होंने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बीते विस और लोस चुनाव में भी वोट देने के लिए गांव आये थे।
रुद्रप्रयाग जिले में 57.31 फीसदी मत पड़े, ऊखीमठ ब्लॉक अव्वल
जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और जखोली विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को कुल 57.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पंजीकृत 2,04,062 मतदाताओं में से 1,16,957 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन तीनों ब्लॉकों में से ऊखीमठ ब्लॉक में सर्वाधिक 62.85% वोट पड़े।
सुबह 8 बजे से सभी 459 पोलिंग बूथों पर 280 ग्राम प्रधान, 103 क्षेत्र पंचायत, 18 जिला पंचायत और 50 से अधिक ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान शुरू हुआ। शुरुआती चार घंटों में जिले में 25.03% मतदान हुआ, जिसमें कुछ बूथों पर धीमी गति देखी गई। हालांकि, दोपहर के बाद मतदान में तेजी आई और लंबी कतारें लगने लगीं, जिससे 2 बजे तक मतदान का प्रतिशत 44.76 तक पहुंच गया। अंतिम तीन घंटों में मतदान की गति थोड़ी धीमी हुई और कुल 13% वोट पड़े।