उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनसामाजिक

यंग उत्तराखंड सिने अवॉर्ड 2025 में छाया विवेक नौटियाल के गीतों का जलवा, ‘उड़िजा चखुली ‘गीत के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ गायक का खिताब।

नई दिल्ली स्थित श्री फोर्ट ऑडीटोरियम में आयोजित उत्तराखंड के सबसे बड़े सिनेमा और संगीत जगत का अवार्ड्स शो “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025” में इस बार युवा लोकगायक विवेक नौटियाल के गीतों ने अपना जलवा बिखेरा, इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ गायक का खिताब विवेक नौटियाल ने नाम रहा उन्होंने यह खिताब प्रसिद्ध गीत “उड़िजा चखुली” के लिए जीता।

उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के वास्तविक रंगों में रचा बसा “उड़िजा चखुली” गीत

आज के आधुनिक दौर में उत्तराखंड के संगीत जगत में अनेक गीत हर दिन देखने को मिलते है किंतु कभी कबार कुछ ऐसे गीत देखने को मिलते है जिनको देखना व सुनना दोनों ही ह्रदय को अलग ही आनंद की अनुभूति करवाता है । ऐसा ही एक लोक गीत चाँदनी एंटरप्राईजेज (Chandini Enterprises) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गीत ‘उड़िजा चखुली’ (Udija Chakhuli) जिस गीत को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

यह गीत उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करता हुए उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल की बेटी- ब्वारीयों की ह्रदय की पीड़ा को दर्शाता है। इस गीत में एक विवाहित स्त्री जो अपने मायके (मैत ) की खुद में गौरैया (चखुली) के साथ अपने दुख को साझा करते हुए अपने मन की पीड़ा को व्यक्त कर रही है और उस चखुली पक्षी से अनुरोध कर रही है कि वह उसके मायके (मैत) जाए जिससे उसकी मनोस्थिति उसके मायके वालों को पता चल सके और वो उसकी याद खबर करने आ सकें।

इस गीत को उत्तराखंड को प्रसिद्ध लोकगायक विवेक नौटियाल (Vivek Nautiyal) द्वारा लिखा व गाया गया है और इस गीत का निर्देशन उत्तराखंड के प्रसिद्ध युवा अभिनेता व निर्देशक सोहन चौहान (Sohan Chauhan) द्वारा किया गया है । और इस गीत में मुख्य किरदार सृष्टि रावत (Srishti Rawat) द्वारा निभाया गया है। इसके साथ ही गीत का संगीत पवन गुसाईं (Pawan Gusain) और राकेश भट्ट (Rakesh Bhatt) द्वारा तैयार किया गया है और सुभाष पांडे द्वारा इसकी रिदम दी गई है और इस गीत को अपने बेहतरीन कैमरा कौशल से प्रसिद्ध सिनीमैटोग्राफ़र गोविंद नेगी ने शूट किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button